गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी में 4 अक्टूबर को हुई संगीता त्यागी की हत्या का मामला अब सुलझ गया है। पुलिस ने महिला के बेटे सुधीर त्यागी और उसके दो दोस्तों सचिन त्यागी और अंकित को गिरफ्तार किया है।
Read it also :- भाजपा सरकार महंगाई रोक पाने में पूरी तरह से विफल: अखिलेश यादव
पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह डीजे ठीक करने के लिए 20 हजार रुपये न देने पर विवाद था। गुस्से में आकर सुधीर ने अपनी मां का सिर ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी अपने दोस्तों के साथ फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और जांच के आधार पर उन्हें पकड़ लिया।
इस हृदयविदारक घटना ने समाज में एक गंभीर सवाल खड़ा किया है कि परिवार के भीतर रिश्ते किस हद तक टूट सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal