बहराइच। बहराइच पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रूपये आंकी गई है। वहीँ तस्करों के पास से 51 हजार रूपये नगद और फोन भी बरामद हुए हैं।
जिले की दरगाह की पुलिस ने 12 लाख कीमत स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से स्मैक समेत 51 हजार रूपये और दो एंड्रॉयड फोन तथा एक पल्सर बाइक पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया है।
यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री से यूक्रेन की वार्ता,जानें क्या हुई बातचीत
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि जिले में अपराध को नियंत्रित करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान थाना दरगाह के प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ अनारकली रेलवे क्रासिंग के निकट चेकिंग के दौरान पल्सर सवार दो युवकों को रोका। जिनके पास से यह सब बरामद हुआ है।
पकड़े गए अभियुक्त की पहचान मो. रिजवान उर्फ सोनू पुत्र शरीफ उम्र करीब 30 वर्ष निवासी नई बस्ती लार्ड बुद्धा डिग्री कॉलेज के पास थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच तथा सद्दाम उर्फ शब्बीर पुत्र हाजी शा उम्र करीब 28 वर्ष निवासी डुडुवा वार्ड नं0 3 गाँव पालिका प्रहरि बांके जिला बांके राष्ट्र नेपाल के रूप में की गई। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना दरगाह में मु0अ0स0 342/24 धारा 8/21 एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उनको न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना कर दिया गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal