“सुल्तानपुर के गोसाईगंज में सरेशाम सर्राफा कारोबारी से 10 लाख की लूट। असलहे से हमला कर लुटेरे व्यापारी को मरणासन्न छोड़कर फरार हुए। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा बोले, जल्द होगा घटना का खुलासा।”
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज क्षेत्र में अपराधियों ने सरेशाम एक सर्राफा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। यह घटना भरथीपुर और बाबूगंज बाजार के बीच घटी, जहां व्यापारी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
घटनास्थल पर मौजूद जानकारी के अनुसार, व्यापारी को असलहे से मारा गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। हमले के बाद, अपराधी कार में सवार होकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे सीओ जयसिंहपुर और कोतवाल गोसाईगंज प्रेमचंद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लुटेरों की तलाश में जुट गए।
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि घटना की जांच और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। सीओ जयसिंहपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम जल्द ही इस घटना का खुलासा करेगी। घटना ने जिले में दहशत फैला दी है, और पुलिस अब लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए ठोस कदम उठा रही है।
विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को “छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal