‘लखनऊ के दुबग्गा गांव में बेटे ने कथावाचक पुरोहित हरिशरण महाराज की हत्या कर दी। संपत्ति विवाद और परिवारिक तनाव के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया।‘
लखनऊ । लखनऊ के दुबग्गा मौरा खेड़ा गांव में रविवार रात कथावाचक पुरोहित हरिशरण महाराज (75) की हत्या उनके बेटे जयशंकर शुक्ला उर्फ गोलू ने हथौड़े से कर दी। हत्या की वजह संपत्ति विवाद बताई जा रही है। गोपाल को इस हत्या के लिए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने इस घटना के पीछे लूट की अफवाह फैलाई थी, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल की जांच में लूट के कोई साक्ष्य नहीं पाए।
READ IT ALSO : योगी सरकार की बुलडोजर नीति पर SC की फटकार, नोटिस के बिना घर तोड़ने पर 25 लाख जुर्माना
आरोपी का कहना है कि वह घर के बंटवारे से खुश नहीं था। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि घटना पूरी तरह से एक प्री-प्लान थी और हत्यारे की योजना केवल हत्या करने की थी, न कि चोरी करने की। घर में कोई कीमती सामान या लूट के कोई निशान नहीं मिले हैं।
विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को “छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
मनोज शुक्ल