Thursday , February 20 2025
गुजरात से अयोध्या तक साइकिल पर निकले दो छात्र, फिटनेस और भक्ति का अनोखा संदेश "गुजरात के सूरत से भगवान श्रीराम और फिट इंडिया का संदेश लेकर निकले दो युवा 1200 किलोमीटर का सफर तय कर फतेहपुर पहुंचे। जानें उनकी प्रेरक कहानी।" फतेहपुर। गुजरात के सूरत से साइकिल पर निकले दो युवा, रोहित बरिया और भाविक कल्सकिया, फिट इंडिया का संदेश और भगवान श्रीराम के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए 1200 किलोमीटर की यात्रा तय कर फतेहपुर पहुंचे। बीकॉम फर्स्ट इयर के छात्र इन युवाओं ने बताया कि वे पिछले 13 दिनों से लगातार साइकिल चला रहे हैं और अब तक गुजरात, मध्यप्रदेश होते हुए उत्तरप्रदेश पहुंच चुके हैं। यह यात्रा अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के प्रति उनकी श्रद्धा को दर्शाने और फिट इंडिया के महत्व को समझाने के लिए है। 1400 किलोमीटर की इस यात्रा में उनका लक्ष्य युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति को प्रदर्शित करना है। फतेहपुर में लोगों ने इनका स्वागत किया और इनके प्रयासों की सराहना की। दोनों युवाओं ने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे आराध्य हैं, और उनके प्रति अपनी श्रद्धा दिखाने का यह हमारा तरीका है। मुख्य बिंदु 1. यात्रा का उद्देश्य: फिट इंडिया का संदेश और भगवान श्रीराम के प्रति आस्था। 2. यात्रा का मार्ग: सूरत (गुजरात) → मध्यप्रदेश → उत्तरप्रदेश → अयोध्या। 3. यात्रा की अवधि: अब तक 13 दिन, कुल यात्रा 1400 किलोमीटर। 4. छात्रों का परिचय: रोहित बरिया और भाविक कल्सकिया, बीकॉम फर्स्ट इयर के छात्र। 5. लोगों का समर्थन: फतेहपुर में स्थानीय लोगों ने सराहा।
फरार हत्यारों को मुठभेड़ में दबोचा, 25-25 हजार रुपये का था ईनाम

फरार हत्यारों को मुठभेड़ में दबोचा, 25-25 हजार रुपये का था ईनाम

खागा (उत्तर प्रदेश): खागा कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के इनामी दो शातिर हत्यारों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हत्या, लूट और गैंगस्टर जैसे संगीन मामलों में फरार थे और इन पर कई आरोपों के तहत वारंट जारी थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है।

खागा कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर पलवाहार नहर पटरी के पास सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान, जब पुलिस ने दोनों आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें काबू कर लिया गया। दोनों घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर अपराधियों की पहचान दिलसाद और इस्तायाक के रूप में हुई है। दिलसाद और इस्तायाक लंबे समय से हत्या, लूट और गैंगस्टर जैसे संगीन मामलों में फरार थे। इनके खिलाफ खागा कोतवाली, और आसपास के इलाकों में हत्या, लूट, और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। इन दोनों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था।

पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी में आरोपियों के पास से दो तमंचे और एक बाइक भी बरामद हुई है, जिससे साफ हो जाता है कि वे अपनी आपराधिक गतिविधियों में लगातार संलिप्त थे। इनकी गिरफ्तारी से कई पुराने अपराधों का खुलासा हो सकता है, जिनमें इनका हाथ रहा होगा।

खागा कोतवाली के थाना प्रभारी ने बताया कि दिलसाद और इस्तायाक पर गैंगस्टर एक्ट, हत्या, लूट, और अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है। उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में दोनों अपराधियों को पकड़ने के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद इनकी गिरफ्तारी की गई। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है, ताकि इनसे जुड़ी अन्य आपराधिक गतिविधियों और उनके नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया जा सके।

अधिकारी ने कहा कि इस सफलता से क्षेत्र में अपराधियों के बीच एक सख्त संदेश जाएगा, और यह पुलिस के संघर्ष को और भी मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि अब पुलिस का ध्यान इस तरह के अपराधियों पर और सख्त कर दिया जाएगा, ताकि क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com