Wednesday , October 9 2024
हिरासत में ट्रेनी एसआई , जानें मामला

हिरासत में ट्रेनी एसआई , जानें मामला

राजस्थान। एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में पांच और ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में की गई, जहां एसओजी की टीम ने बुधवार को पांच ट्रेनी एसआई से पूछताछ शुरू की। इनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। अब तक इस मामले में 45 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक से जुड़े 30 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Read it Also :- प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, तीनों गिरफ्तार

इससे पहले, एसओजी ने रविवार को दो ट्रेनी एसआई, जो सगे भाई-बहन थे, दिनेश और प्रियंका को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में यह सामने आया कि और भी ट्रेनी एसआई इस पेपर लीक में शामिल थे, जिसके बाद आगे की जांच की गई। एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर जोधपुर जेल में बंद अफीम तस्कर भागीरथ विश्नोई द्वारा खरीदा गया था, जिसने अपने बच्चों के लिए 15 लाख रुपए में यह पेपर लिया था।

यह मामला काफी गंभीर हो गया है, और इसमें शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com