हरदोई: यूपी के हरदोई में महिला का मोबाइल फोन छीनने वाले बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कस्बे के मोहल्ला अल्हापुर इब्नेजई की रहने वाली निशी गुप्ता पत्नी विनय गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि वह अल्हापुर तिराहे पर दवा लेने गई थीं, तभी बाइक नंबर यूपी30 बीएन 8153 पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने शुरू किए। पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर मोबाइल छीनने वाले आरोपियों की पहचान कर ली। गिरफ्तार किए गए युवकों में शामिल हैं:
- रोहित (पुत्र हरिराम, निवासी मोहल्ला खेड़ा बीबीजई)
- अमन उर्फ झल्लू (पुत्र बच्चन, निवासी मोहल्ला मुजागढ़, थाना शाहाबाद)
पुलिस ने इनके कब्जे से महिला का छीना हुआ मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की।
पुलिस का बयान
प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रजनीश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल संजय चौबे और कांस्टेबल राहुल रतन शामिल रहे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal