रामनगर। सोमवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बैठक बोर्ड कार्यालय में सभापति डा. आरके कुंवर की अध्यक्षता में की गई। बैठक में परीक्षा की तिथि और तैयारियों पर चर्चा की गई।
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं विधानसभा चुनावों के बाद होंगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड परिषद ने 2017 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी हैं। इस बैठक में 17 मार्च से परीक्षा कराने का फैसला लिया गया।
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 मार्च से 10 अप्रैल के बीच आयोजित होंगी। इंटरमीडिएट का पहला पेपर 17 मार्च को होगा, जबकि 18 मार्च को हाईस्कूल का पहला पेपर होगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal