वाशिंगटन। अमेरिका ने गुरुवार को अफगानिस्तान में सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया है। यह पहली बार है कि जब अमेरिका ने जीबीयू-43 बम का इस्तेमाल किया है। इस अमेरिकी हमले में 18 महिलाओं और बच्चों के मारे जाने की खबर है।
प्रारंभिक खबरों के मुताबिक, अमेरिका ने अफगानिस्तान के प्रांत नानगरहर में आईएस के ठिकानों को लक्ष्य कर एमसी-130 लड़ाकू विमान से यह बम गिराया है। इस ब्लास्ट का रेडियस तकरीबन 300 मीटर बताया जा रहा है। अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने पुष्टि इसकी पुष्टि की है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अमेरिका द्वारा गिराए गए बम का निकनेम एमओएबी बताया है। इस बम को ‘मदर ऑफ ऑल बम्स’ यानी ‘सभी बमों की मां’ भी कहा जाता है। इसका वजन 21, 600 पाउंड यानी 9,797 किलो है। यह जीपीएस से संचालित होने वाला विस्फोटक है। अमेरिका ने इसका इस्तेमाल पहली दफा किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal