वॉशिंगटन । अमेरिका को परमाणु युद्ध की धमकी दे चुका उत्तर कोरिया एक बार फिर परमाणु परीक्षण करने को तैयार है। निगरानी समूह ‘38 नॉर्थ’ ने एक रिपोर्ट में यह दावा किया है।
प्योंगयांग से संबंधित विश्लेषण करने वाले इस समूह की वेबसाइट के अनुसार, उत्तर कोरिया के पुंग्ये री परमाणु परीक्षण स्थल पर लगातार गतिविधियां हो रही हैं। उसके मुख्य प्रशासनिक क्षेत्र में नई गतिविधियां हो रही हैं। परीक्षण स्थल कमांड सेंटर के ईदगिर्द कुछ अधिकारी नजर आ रहे हैं।
निगरानी समूह ने ये बातें पुंग्ये री परमाणु परीक्षण स्थल की 12 अप्रैल से ली गई व्यावसायिक उपग्रहीय तस्वीरों के आधार पर कही हैं। अटकलें हैं कि उत्तर कोरिया अपने संस्थापक किम इल सुंग की 105वीं जयंती के मौके पर शनिवार को एक और परमाणु परीक्षण कर सकता है। यदि ऐसा होता है तो यह उसका छठा परीक्षण होगा।
अमेरिकी सरकार और अन्य सूत्रों के हवाले से एक अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि उत्तर कोरिया ने परमाणु उपकरण तैनात कर दिया है और शनिवार सुबह वह उसे दाग सकता है। उत्तर कोरिया द्वारा किए गए कई मिसाइल परीक्षणों ने अमेरिका की चिंता बढ़ा दी है।
अंदेशा है कि प्योंगयांग जल्द ही अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल विकसित कर सकता है जो परमाणु आयुध को अमेरिका की धरती तक भेजने में सक्षम होगा।
अमेरिका उत्तर कोरिया की धमकी से निपटने में चीन का सहयोग लेना चाहता है। इसके लिए उसने चीन को अच्छे कारोबारी समझौते की पेशकश की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal