गोरखपुर। कुशीनगर के सेवरही थाना क्षेत्र के गनेशी पट्टी गांव के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पेशे से ट्रक चालक व्यक्ति हरियाणा से माल लेकर मुरादाबाद को आ रहा था। ट्रक चालक की हत्या की जानकारी होने के बाद गॉंव में कोहराम मचा है।जमालुद्दीन बहुत दिनों से ट्रक चला रहा है। वह इसकी कमाई से ही घर खर्च चला रहा था। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ खेती बाड़ी में भी सहयोग देता रहता था। अभी कुछ दिनों पहले ही वह गांव आया था और सब कुछ ठीक करने की बात कहकर घर से गया था। लेकिन उसके आने से पहले ही उसकी मौत की सूचना आयी और घर में कोहराम मच गया।परिजनों के अनुसार उन्हें दी गयी जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त को हरियाणा के हिसार से ट्रक में कापर लोड कर मुरादाबाद के लिए निकला था। इसे जीटी रोड पर हाथरस जिले के सिकन्दराराऊ क्षेत्र में बदमाशों ने अगवाकर ट्रक लूटा था।