इस्तांबुल। तुर्की ने आज कहा कि अमेरिका आधारित उपदेशक द्वारा संचालित एक संगठन से जुडे होने के आरोप में अदालतों ने 32,000 संदिग्धों को हिरासत में भेजा है। इस संगठन को जुलाई में हुई तख्तापलट की कोशिश के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था।
न्याय मंत्री बेकीर बोजदाग ने एनटीवी को बताया कि 15 जुलाई की घटना के बाद 70,000 लोगों के खिलाफ जांच की गई और उनमें से 32,000 को हिरासत में भेजा गया। उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रक्रिया जारी है। गिरफ्तार लोगों की संख्या में सरकार द्वारा बताए गए पहले के आंकडे से 10,000 की वृद्धि हुई है। राष्ट्रपति रेसप तैयीप एरोदगन का तख्तापलट की कोशिश के करीब ढाई महीने बाद कार्रवाई की गई। हालांकि इस बारे में कोई संकेत नहीं है कि मुकदमा कब शुरु होगा।