टिकट की चिंता न करें, चुनाव में जीत के लिए करिये कड़ी मेहनत: अखिलेश
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एएसपी दक्षिणी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और थाना कोठी पुलिस की संयुक्त टीम ने कोठी क्षेत्र के डफरापुर गांव में बृहस्पतिवार देर शाम छापा मारकर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है।
डफरापुर निवासी रामशरण व असंद्रा थाना क्षेत्र के चकतारा गांव निवासी रूप नारायण को अवैध असलहा बनाते वक्त गिरफ्तार किया गया। मौके से अर्धनिर्मित शस्त्र और शस्त्र बनाने के उपकरण भी मिले हैं।
315 बोर की एक रायफल
315 बोर के पांच तमंचे
12 बोर के कट्टे
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शफीक अहमद का कहना है कि चुनाव के सीजन में अवैध असलहों की डिमांड बढ़ने के कारण भारी मात्रा में असलहे तैयार किए गए थे। चुनाव में इनका प्रयोग कहां होना था, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।