दुबई । यूनान की एक अदालत ने तुर्की के आठ भगोड़े सैनिक अधिकारियों को दो महीने के कारावास की सजा सुनाई है। पिछले सप्ताह तुर्की में सेना के एक गुट द्वारा सरकार का तख्ता पलटने के असफल प्रयास के बाद आठ सैनिक अधिकारी हेलिकाप्टर से यूनान भाग आये थे। इन अधिकारियों का हेलीकॉप्टर यूनान में उतरने के बाद स्थानीय सुरक्षा बलों ने अपने देश में अवैध प्रवेश के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। तुर्की ने यूनान से इन्हें वापस भेजने की मांग की, किन्तु यूनान ने उन्हें तुर्की को न सौंपकर कल अदालत में पेश किया जहां उन्हें सजा सुनायी गयी। इन आठ सैनिक अधिकारियों में तीन मेजर, तीन कैप्टन तथा दो सर्जेन्ट मेजर शामिल हैं। इन्हें यूनान में अवैध प्रवेश करने के आरोप में सजा दी गयी है जिसका अर्थ यह है कि फिलहाल यूनान इन्हें तुर्की को नहीं सौंपेगा। तुर्की के इन सैनिक अधिकारियों ने यूनान में शरण के लिए भी आवेदन किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal