अपना हैंडसेट और सेवा कारोबार माइक्रोसॉफ्ट को बेचने के एक साल के भीतर नोकिया ने ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के साथ मिलकर नया टैबलेट एन-1 पेश कर फिर से मोबाइल उपकरण खंड में कदम रखा है।
नोकिया ने इस साल अप्रैल में अपना उपकरण कारोबार माइक्रोसाफ्ट को 7.2 अरब डालर में बेच दिया था। उसके बाद पेश नोकिया का यह पहला टैबलेट एंड्रायड प्लेटफॉर्म लॉलीपॉप पर आधारित है।
एपल आइफोन बनाने वाली फॉक्सकान इंजीनियरिंग, बिक्री और ग्राहक सेवा से लेकर पूरे कारोबार के लिये जिम्मेदार होगी. इसमें देनदारी और वारंटी लागत शामिल है।
नोकिया का एन-1 टैबलेट चीन में 2015 की पहली तिमाही से 249 डॉलर में उपलब्ध होगा। इसमें टैक्स शामिल नहीं है। उसके बाद इसे धीरे-धीरे अन्य बाजारों में पेश किया जाएगा।
नोकिया टेक्नोलॉजी के प्रमुख (उत्पाद) सेबेस्टियन नाईस्ट्रॉम ने कहा, ‘हम एन-1 एंड्रायड टैबलेट के साथ नोकिया ब्रांड को उपभोक्ता के लिये दोबारा लाकर खुश हैं और मॉडर्न टेक्नोलॉजी को आसान बनाने में सहयोग करेंगे। ’
ये हैं नोकिया एन-1 की खूबियां-
– डिस्प्ले: 7.90-inch
– प्रोसेसर: 2.3GHz
– फ्रंट कैमरा: 5 मेगापिक्सल
– स्क्रीन रिजोल्यूशन: 2048×1536 पिक्सल
– रैम: RAM: 3GB
– ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप
– स्टोरेज: 32GB
– रियर कैमरा: 8 मेगापिक्सल
– बैटरी: 5300mAh