कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सहवान कस्बे में स्थित लाल शाहबाज कलंदर दरगाह के भीतर गुरुवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए।
पाकिस्तान में एक सप्ताह के भीतर यह पांचवां आतंकी हमला है। पुलिस के अनुसार, धमाका सूफी रस्म धमाल के दौरान हुआ। विस्फोट के समय दरगाह परिसर में सैकड़ों की संख्या में जायरीन मौजूद थे।
डॉन ने खबर दी है कि कम से कम 30 शवों और 100 से अधिक घायलों को अस्पताल लाया गया है। इलाके के अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। घटनास्थल से अस्पतालों की दूरी बहुत अधिक है। सबसे निकट चिकित्सा परिसर 40 से 50 किलोमीटर की दूरी पर है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तारिक विलायत ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि यह आत्मघाती विस्फोट है। विस्फोट दरगाह में महिलाओं के लिए आरक्षित क्षेत्र में हुआ।
अधिकारियों ने कहा कि पर्याप्त एंबुलेंस नहीं होने की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। सप्ताह में गुरुवार के दिन बड़ी संख्या में लोग दरगाह जाते हैं। विलायत ने कहा कि हैदराबाद और निकट के स्थानों से एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal