इलाहाबाद। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले के अंतर्गत कुल 36 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन ने देते हुए बताया कि मंगलवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनी ओमेक्स आटो लि. द्वारा स्टूडेंट ट्रेनी पद हेतु कुल 36 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले का उद्घाटन रमाशंकर सहायक निदेशक सेवायोजन एवं कार्यक्रम का संचालन देवव्रत कुमार सेवायोजन अधिकारी ने किया। इस अवसर पर टी.डी वर्मा, जि.से अधिकारी, कम्पनी के अधिकारी के प्रतिनिधि अतुल बंसल एवं अश्वनी जायसवाल तथा सुग्रीव सिंह पुस्तकालयाध्यक्ष इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal