Thursday , December 5 2024

केरल और तमिलनाडु में तेज बारिश से भारी नुकसान

rain_in_kerala_2016518_153851_18_05_2016तिरुअनंतपुरम। केरल के मध्य और दक्षिणी जिलों में बेहद तेज बारिश हुई है। इससे तटवर्ती इलाकों में भारी नुकसान होने की खबर है। वहीं, तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन भी बारिश हुई और इसके तटीय इलाकों में अगले दो दिनों में भीषण बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

तटीय इलाकों में सैंकड़ों घर हुए तबाह

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केरल में तेज बारिश और समुद्री उफान के कारण राज्य की राजधानी तिरुअनंतपुरम और तटीय जिलों अलपुझा और एर्नाकुलम में सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं। प्रशासन ने निचले तटीय इलाकों से सभी लोगों को हटाने के निर्देश दिए हैं। राहत शिविर भी खोले गए हैं ताकि बारिश से प्रभावित लोगों को आसरा दिया जा सके।

केरल में मौसम विभाग ने कहा है कि भारी बारिश (7 सेमी तक) से लेकर अत्यधिक तेज बारिश (13 सेमी तक) केरल में एक-दो जगहों पर 19 मई की सुबह तक जारी रहेगी। राज्य के आपदा प्रबंधन प्रशासन का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम में मानसून होने के कारण इतनी भारी बारिश होने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव होने के कारण इतनी अप्रत्याशित बारिश हुई। उन्होंने आने वाले दो दिनों में भारी बारिश होने की आशंका के चलते जिला कलेक्टर को अलर्ट जारी करते हुए आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है।

तमिलनाडु में भी तेज बारिश की चेतावनी

इसी तरह, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के चलते तमिलनाडु में भी अगले दो दिनों में तूफानी बारिश के आसार हैं। श्रीलंका, उससे लगे मन्नार की खाड़ी, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्र में हवा के निम्न दबाव के कारण मंगलवार की सुबह चेन्नई से 240 किमी दूर दक्षिण पूर्व में गहरे काले बादल देखे गए। लिहाजा मछुआरों को भी समुद्र से दूर रहने को कहा गया है। इसके अलावा, अगले 24 घंटे में पुडुचेरी, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और लक्ष्यद्वीप में भी बारिश होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com