कोलून। पांचवीं वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल ने हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। धार (मप्र) के समीर वर्मा भी अंतिम आठ में पहुंचे लेकिन एचएस प्रणय को बाहर होना पड़ा।
महिला एकल वर्ग में साइना ने जापान की सयाका सातो को 21-18, 9-21, 21-16 से हरा दिया। साइना ने अपनी लय हासिल करते हुए पहला गेम जीत लिया। साइना एक समय 11-12 से पीछे थीं लेकिन फिर उन्होंने लगातार 6 अंक लेकर 17-12 की बढ़त बनाई और इस गेम को 21-18 पर समाप्त किया।दूसरे गेम में सातों ने शानदार वापसी करते हुए शुरूआत से लेकर अंत तक अपनी बढ़त बनाए रखी और यह गेम आसानी से जीत लिया। निर्णायक गेम में साइना ने 7-1 की मजबूत बढ़त बनाई और अपनी बढ़त को उन्होंने लगातार बनाए रखा। हालांकि एक समय स्कोर 15-14 हो गया था लेकिन साइना ने यह गेम अपने पक्ष में करके मैच अपने नाम कर लिया।
समीर ने जापान के काजूमासा सकई को 19-21, 21-15, 21-11 से हरा दिया। समीर ने यह मैच 53 मिनट में जीता। प्रणय को मलेशिया के चोंग वेई फेंग के हाथों 58 मिनट में 21-15, 11-21, 15-21 से पराजय मिली।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal