हैलसिंकी। फिनलैंड में यह नया साल बेरोजगारों के लिए खुशियों से भरा साबित हो रहा है। फिनलैंड यूरोप का पहला ऐसा देश बन गया है।
वह अपने बेरोजगार नागरिकों को प्रत्येक माह 587 डॉलर यानी लगभग 40 हजार रुपये देगा। देश में गरीबी कम करने और रोजगार को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने यह अनोखी पहल की है।
हालांकि फिलहाल इस योजना को प्रायोगिक तौर पर देश में लागू किया गया है। फिनलैंड सरकार की एजेंसी KELA के ओली कंगस ने बताया, ‘यह ट्रायल 2 साल के लिए शुरू किया गया है।
इसके लिए 2000 हजार बेरोजगारों को चुना गया है। चुने गये बेरोजगारों को एक जनवरी से इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा। इस सुविधा को पाने वाले लोगों को यह भी बताना जरूरी नहीं है कि वे पैसा कहां खर्च कर रहे हैं।
फिनलैंड के प्राइवेट सेक्टर में औसतन एक व्यक्ति हर महीने 3 हजार 500 यूरो यानी लगभग ढाई लाख रुपये कमाता है। जिन्हें इस योजना के लिए चुना गया है।
अगर उन्हें नौकरी मिल जाती है तो भी सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ता मिलना जारी रहेगा। अगर यह प्रयोग सफल होगा तो इसे बाद में अन्य कम आय वाले लोगों के लिए भी जारी किया जाएगा।