Sunday , November 24 2024
गिरफ्तार किए गए लुटेरे ,कुलवंत कुमार

74 दिन बाद लुटेरों का सुराग: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

हरदोई: सुरसा थाना क्षेत्र के मलिहा मऊ में 6 अगस्त की रात हुई लूट की वारदात में शामिल एक लुटेरे को पुलिस ने 74 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लुटेरे का नाम कुलवंत कुमार है, जो सीतापुर ज़िले के बीबीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर का निवासी है।

Read It Also :- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित

6 अगस्त की रात सुरसा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेष कुमार मिश्रा उर्फ धनंजय मिश्रा के घर में बदमाशों ने अलमारी से नकद, ज़ेवर और अन्य कीमती सामान लूट लिया। बदमाशों ने फायरिंग करते हुए मौके से भागने में सफलता प्राप्त की। घटना के समय वहां पुलिस का कड़ा सुरक्षा घेरा तैनात था, फिर भी वारदात होने के कारण पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठे। इसके बाद, एसपी ने वहां तैनात पुलिस जवानों को निलंबित कर दिया।

शेष कुमार मिश्रा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई। शुक्रवार को सुरसा पुलिस ने कुलवंत कुमार को गिरफ्तार किया और उसके पास से महत्वपूर्ण सामान बरामद किया। पुलिस ने उसके पास से 2800 रुपये नकद, एक जोड़ी पायल, तीन सिक्के, बैंक की पासबुक, आधार और निर्वाचन कार्ड, तमंचा, दो कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना दिया था, लेकिन अब पुलिस की कार्रवाई से उन्हें कुछ राहत मिली है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com