इलाहाबाद । राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड) हेतु आवेदन शुरू हो गया है, जिसमें तीसरे दिन तक कुल 3200 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसकी अंतिम तिथि 26 जनवरी है।
प्रदेश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्वीकृत राजकीय हाईस्कूल एवं अन्य राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड) के पुरूष व महिला संवर्ग के रिक्त 9342 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन सोमवार से शुरू हो गया है। आवेदन के तीसरे दिन यानि बुधवार की शाम तक 3200 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया।
एडी माध्यमिक रमेश कुमार ने बताया कि एलटी के महिला वर्ग में 4879 और पुरूष वर्ग में 4463 पद रिक्त हैं। सामान्य और ओबीसी के अभ्यर्थियों से आवेदन का शुल्क सौ रूपये और अनु.जाति-जनजाति का शुल्क चालीस रूपये है, विकलांग अभ्यर्थियों को निःशुल्क है। एडी माध्यमिक ने बताया कि शिक्षक भर्ती के लिए मेरिट प्रदेश स्तर की बनेगी, जबकि पहले यह शिक्षक भर्ती मण्डल पर जेडी करते थे।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की उम्र एक जुलाई 2016 को 21 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक न हो तथा अनु.जाति-जनजाति व पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा पांच वर्ष शिथिलनीय है। भूतपूर्व सैनिकों को संपूर्ण सैन्य सेवावधि के अतिरिक्त तीन वर्ष अधिकतम आयु सीमा में छूट अनुमन्य होगी।