Saturday , January 11 2025
महाकुंभ, आकर्षक प्रवेश द्वार, शिवलिंग, एयरोप्लेन प्रवेश द्वार, त्रिशूल आकार प्रवेश द्वार, महाकुंभ में शिविर, महाकुंभ 2025, पंडाल, थीम आधारित प्रवेश द्वार, महाकुंभ आयोजन, श्रद्धालुओं के लिए मार्गदर्शन, kumbh 2025, entry gates design, special entry gates,महाकुंभ शिविर, आकर्षक पंडाल, एयरोप्लेन द्वार, त्रिशूल प्रवेश द्वार, शिवलिंग प्रवेश द्वार, महाकुंभ का प्रवेश द्वार, अखाड़ा क्षेत्र महाकुंभ, कोलकाता कलाकार, वाराणसी कलाकार, महाकुंभ की पहचान, Kumbh Mela entry gates, creative entry gates, Kumbh Mela special gates,
महाकुंभ में बनाए गए द्वार

महाकुंभ: शिविरों का आकर्षण बढ़ा रहे थेम आधारित प्रवेश द्वार

महाकुंभनगर। महाकुंभ में अखाड़ा क्षेत्र इस समय बेहद आकर्षक और भव्य रूप में सजा हुआ है। इस बार के महाकुंभ में शिविरों के प्रवेश द्वार खास आकर्षण का केंद्र बने हैं। इन द्वारों में एयरोप्लेन, शिवलिंग, त्रिशूल और मुकुट के आकार के डिज़ाइन से लेकर विभिन्न रंगतों और थीम पर आधारित द्वारों की सुंदरता ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा है। महाकुंभ में इस बार शिविरों के प्रवेश द्वार न केवल आकर्षक हैं, बल्कि ये श्रद्धालुओं को उनके मंजिल तक पहुंचाने का आसान तरीका भी बन रहे हैं।

इन शिविरों के प्रवेश द्वार बनाने में देशभर के कई कलाकारों ने अपना योगदान दिया है, जिनमें कोलकाता, वाराणसी और दक्षिण भारत के कारीगर शामिल हैं। इन प्रवेश द्वारों को बनाने में लगभग 10 से 15 दिन का समय लगा है और इनकी लागत लाखों रुपयों में बताई जा रही है। यह प्रवेश द्वार अब शिविरों की पहचान बन गए हैं और श्रद्धालुओं के लिए मार्गदर्शक का काम कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com