पटना । केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान साइन में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें स्थानीय पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
श्री पासवान की तबियत अधिक बिगड़ जाने के बाद उन्हें स्थानीय पारस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया| पासवान को उनके श्रीकृष्णपुरी आवास से अस्पताल ले जाया गया।
करीबी सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री की तबियत आज सुबह से ही बहुत अच्छी नहीं थी| अभी तक की जानकारी के मुताबिक उनकी स्थिति ठीक है।
इस बीच श्री पासवान को दिल्ली ले जाने की व्यवस्था की जा रही है| उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व भी श्री पासवान की तबियत अचानक बिगड़ गई थी और उन्हें स्थानीय हार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें बाद में बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था।