Thursday , December 5 2024
Hungry beautiful woman

गर्मियों में रखे आँखो का खास ख्याल

Hungry beautiful woman
Hungry beautiful woman

प्रतापगढ । आई एलर्जी के साथ साथ गर्मिओ में बैक्ट्रियल संक्रमण भी काफी फैल जाता है धूल और पसीना भी संक्रमण को बढ़ावा देता है आँखो में संक्रमण होने का कारण गंदे हाथों से आँखो को छूना इसलिए आँखो को छूने से पहले हाथों को साफ रखना चाहिये 

गर्मिओ में ड्राई आई सिंड्रोम की भी समस्या अक्सर लोगों को होतीं है इस बीमारी के तहत आँखो में मौजूद टियर फिल्म धूप और गर्मी के कारण सूखने लगती है जिससे आँखो में गड़न एवं खुजली होने लगती है इससे बचाव हेतु डॉक्टर के सलाह से आई ड्रॉप का इस्तेमाल करना चाहिए 
एक और समस्या जो गर्मिओ में होतीं है उसे कंजन्टिवाइटिस कहते है इसमें आँखों का लाल होना ,जलन होना ,पानी गिरना जैसे लक्षण होते है अपने व्यक्तिगत चीजे जैसे रूमाल गागल तौलिया साझा न करे । उक्त बाते सीएचसी कौहडौर मे कार्यरत नेत्र परीक्षण अधिकारी  सीएम शुक्ला ने बातचीत के दौरान कही ।उन्होने बताया कि 
अपनी आँखो को स्वस्थ्य एवं रोगमुक्त बनाये रखने के लिये जब भी धूप में जाये उच्च गुणवत्ता वाले काले चश्मे पहन कर ही निकले सस्ते गागल का उपयोग न करें ये आँखो के लिये खतरनाक होते है दिन भर में कम से कम तीन बार ठंडे पानी से आँखो को धोये एवम पूरी नींद कम से कम सात घंटे की पूरी करें ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com