Monday , October 28 2024
किसान की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

किसान की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

बेनीगंज, हरदोई: थाना क्षेत्र के भगवन्तपुर गांव में एक सप्ताह पहले हुई किसान की हत्या के मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

17 अक्टूबर को अभिषेक यादव, जो भगवन्तपुर गांव का निवासी है, ने थाने पर तहरीर दी थी। तहरीर में कहा गया था कि उसके पिता रामविलास खेत पर गए थे, जहां गांव के ही रजनीश और राजू पुत्र गण हेमत सिंह ने खेत की मेड के विवाद को लेकर उनकी हत्या कर दी।

Read IT Also :- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित

पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की और जांच पड़ताल शुरू की। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने बताया कि विवेचना के दौरान नामजद अभियुक्तों की संलिप्तता नहीं पाई गई। इसके बाद पुलिस ने सुरागरसी और पतारसी करते हुए अन्य साक्ष्यों के आधार पर हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान की।

आशुतोष उर्फ कांत सिंह, जो भगवन्तपुर मजरा ममरेजपुर का निवासी है, को घटना के समय घटनास्थल पर मौजूद पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मृतक रामविलास के खेत के पास से चारा लेने के लिए बाइक से जा रहा था। रास्ते में चकरोड पर रामविलास का चारा रखा था, जिस पर उसने बाइक चढ़ा दी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी और गाली-गलौज हो गई। बाद में आशुतोष ने रामविलास पर ईंट और हंसिया से हमला कर हत्या कर दी।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक ईंट, एक पेंचकस और एक हंसिया बरामद किया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह कार्रवाई न केवल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में मदद करेगी, बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल भी बनाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com