Sunday , January 12 2025
महाकुम्भ 2025, कल्पवास, संगम तट कल्पवास, महाकुम्भ आयोजन, पौष पूर्णिमा, माघी पूर्णिमा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रयागराज महाकुम्भ, महाकुम्भ कल्पवास, टीर्थयात्रा, महाकुम्भ की परंपराएँ, प्रयागराज टेंट व्यवस्था, महाकुम्भ सुरक्षा इंतजाम, गंगा स्नान, महाकुम्भ इंतजाम, संडकों का निर्माण, पांटून पुल महाकुम्भ, संगम तट पर कल्पवास, Kumbh Mela 2025, Kumbh Mela preparations, Kumbh Kaalpvas, Prayagraj Kumbh, Yogi Adityanath, Kumbh facilities,महाकुम्भ कल्पवास इंतजाम, संगम तट पर श्रद्धालु, महाकुम्भ की विशेष परंपरा, महाकुम्भ राशन वितरण, प्रयागराज में गंगा स्नान, महाकुम्भ में टेंट सुविधा, पांटून पुल महाकुम्भ, महाकुम्भ स्वास्थ्य सुविधाएं, यमुनाजी के तट पर कल्पवास, अलाव और ठंड से बचाव महाकुम्भ, Kumbh Mela 2025 arrangements, Prayagraj Kumbh Kaalpvas, Kumbh Mela facilities, Kumbh Mela safety, Kumbh Mela rituals,
महाकुंभ 2025

महाकुम्भ: पौष पूर्णिमा से शुरू होगा कल्पवास, 10 लाख श्रद्धालुओं का अनुमान

महाकुंभनगर। महाकुम्भ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से हो रही है, जिसके साथ ही संगम तट पर कल्पवास की परंपरा शुरू होगी। इस बार महाकुम्भ में लगभग 10 लाख श्रद्धालु कल्पवास करेंगे। पौराणिक मान्यता के अनुसार, कल्पवास 13 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक माघ पूर्णिमा तक किया जाता है। इस दौरान श्रद्धालु संगम तट पर एक माह तक नियमपूर्वक रहते हैं और जप, तप, ध्यान, पूजन तथा गंगा स्नान करते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में, प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने कल्पवासियों के लिए खास इंतजाम किए हैं। संगम तट पर झूंसी से लेकर फाफामऊ तक लगभग 1.6 लाख टेंट लगाए गए हैं। इन टेंटों में रहने वाले कल्पवासी श्रद्धालुओं को बिजली, पानी, शौचालय की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा श्रद्धालुओं को अपने टेंट तक आसानी से पहुंचने के लिए 650 किलोमीटर की अस्थाई संडकों और 30 पांटून पुलों का निर्माण किया गया है।

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखते हुए, गंगा स्नान के लिए घाटों का निर्माण किया गया है और जलपुलिस के साथ गंगा नदी में बैरीकेडिंग की व्यवस्था की गई है। ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाए जाएंगे और स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए अस्पतालों का निर्माण भी किया गया है।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कल्पवासियों को महाकुम्भ में सस्ती दरों पर राशन और सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। पूजन कार्य में शामिल होने वाले तीर्थपुरोहितों और प्रयागवालों को भी विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं। महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा के लिए किए गए ये इंतजाम, महाकुम्भ के ऐतिहासिक महत्व को और भी बढ़ा देंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com