Wednesday , January 8 2025
यूपी में HMPV वायरस, बाबतपुर एयरपोर्ट स्क्रीनिंग, वाराणसी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, HMPV वायरस लक्षण, यूपी स्वास्थ्य विभाग सतर्कता, HMPV virus in Uttar Pradesh, Babatpur Airport screening, Varanasi health alert, symptoms of HMPV virus, UP health department vigilance, HMPV वायरस स्क्रीनिंग यूपी, वाराणसी एयरपोर्ट HMPV अलर्ट, हेल्थ डिपार्टमेंट HMPV सतर्कता, कर्नाटक से आने वाले यात्रियों की जांच, बाबतपुर एयरपोर्ट स्वास्थ्य प्रबंध, HMPV screening in UP, Varanasi Airport HMPV alert, health department vigilance HMPV, Karnataka passengers screening, Babatpur Airport health measures, #HMPVवायरस, #वाराणसीएयरपोर्ट, #बाबतपुरएयरपोर्ट, #स्वास्थ्यविभागअलर्ट, #HMPVScreening, #UPHealthAlert, #BabatpurAirport,
बाबतपुर एयरपोर्ट पर HMPV वायरस को लेकर अलर्ट

यूपी में HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, वाराणसी एयरपोर्ट पर विशेष इंतजाम

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में HMPV (ह्यूमन मेटा-न्युमोवायरस) वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (बाबतपुर एयरपोर्ट) पर विशेष निगरानी की जा रही है।

डॉक्टरों की एक विशेष टीम एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग का काम संभाल रही है। ये स्क्रीनिंग कर्नाटक, गुजरात, और तमिलनाडु समेत उन राज्यों से आने वाले यात्रियों पर केंद्रित है, जहां HMPV के मामले दर्ज किए गए हैं। चूंकि बाबतपुर एयरपोर्ट से इन राज्यों के लिए सीधी उड़ानें संचालित होती हैं, इसलिए एयरपोर्ट पर सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी गई है।

HMPV वायरस मुख्यतः श्वसन तंत्र पर हमला करता है और इसमें फ्लू जैसे लक्षण होते हैं। यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है। कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्यों में HMPV वायरस के बढ़ते मामलों के कारण यूपी स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाए हैं।

  • एयरपोर्ट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।
  • संदिग्ध लक्षण मिलने पर तुरंत मेडिकल परीक्षण की व्यवस्था है।
  • यात्रियों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई है।
  • विशेष डॉक्टरों की टीम को अलर्ट पर रखा गया है।

बाबतपुर एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स उपलब्ध हैं। इसके चलते यह एयरपोर्ट HMPV वायरस के संक्रमण को रोकने में अहम भूमिका निभा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com