Sunday , January 12 2025

राज्यों से

कल्‍पना की एक और ‘उड़ान’, AIIMS में 72वां रैंक, BSEB इंटर और NEET की है टॉपर

नीट 2018 और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा की टॉपर शिवहर की कल्पना कुमारी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2018 में 72वां रैंक मिला है। एम्स ने 2018 के लिए आयोजित एमबीबीएस नामांकन जांच परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। परीक्षा में 2649 छात्रों को सफलता मिली है। पिछले वर्ष 4905 छात्र सफल हुए थे। नीट 2018 में आल इंडिया 621 वीं रैंक हासिल करने वाले पटना के सगुना मोड़ निवासी अनीश कुमार को 146 वीं रैंक मिली है। खाजपुरा निवासी आशीष वैभव की 193 वीं रैंक है। उसकी नीट में 291 वीं रैंक थी। इस वर्ष एम्स के नौ संस्थानों में नामांकन लिया जाएगा। पिछले वर्ष सात संस्थानों में नामांकन लिया गया था। चार छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है। चारों को टॉपर घोषित किया गया। सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 98.83, ओबीसी (एनसीएल) छात्रों के लिए 97.01 परसेंटाइल और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 93.65 परसेंटाइल कट ऑफ तय की गई है। फिर सवालों से घिरा BSEB: बदलेगी इंटर टॉप-10 की सूची, सोनी बनी पटना टॉपर यह भी पढ़ें अररिया के अब्दुर्रहमान को मिला छठा रैंक अररिया जिले के रामपुर कोदरकट्टी गांव के सपूत अब्दुरर्हमान ने एम्स की परीक्षा में छठा रैंक प्राप्त किया है। नीट परीक्षा, 2018 में भी अब्दुरर्हमान को 218 वीं रैंक मिली है। 20 जून को आ जाएगा BSEB Matric का Result, एेसे कर सकेंगे चेक यह भी पढ़ें रहमान ने बताया कि यह कामयाबी उनके दादा मो.एनुअल हक को समर्पित है। रहमान की सफलता से दादा ऐनुल हक, पिता प्रोफेसर असरारूल हक, मां प्रोफेसर गुलफिशां, चाचा मुजाहिद आलम सहित पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। पिता प्रोफेसर असरारूल हक ने बताया कि रहमान बचपन से परिश्रमी हैं। मेहनत तो सभी करते हैं लेकिन यह तो ऊपरवाले की दुआ है जो उनके इकलौते बेटे को शानदार कामयाबी मिली। फाजिल मोहसिन को एम्स प्रवेश परीक्षा में 19वीं रैंक मुजफ्फरपुर जिले के मुहम्मदपुर मुबारकपुर गांव के सैयद फाजिल मोहसिन ने एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) प्रवेश परीक्षा में परचम लहराया है। वह ऑल इंडिया में 19वीं रैंक पर है। एम्स के अलावा जेआइपीएमइआर (जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) में उसे ऑल इंडिया में 10वीं रैंक मिली है। वहीं जेईई मेंस में ऑल इंडिया रैंक 3 हजार 822 और नीट में 648 रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। अपनी मेहनत व लगन से उसे यह सफलता मिली है। वह अपनी सफलता से पूरी तरह खुश है। मोहसिन ने होली मिशन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। जब वह सातवीं कक्षा में पढ़ रहा थे तो उनके पिता का देहांत हो गया था। इस वजह से थोड़ी कठिनाई हुई। लेकिन परिवार के सदस्यों की वजह से कठिनाइयां दूर होती चली गई। चाचा सैयद मुजफ्फर रजा ने उनकी पढ़ाई लिखाई में कोई कमी नहीं होने दी। मोहसिन ने अपनी सफलता का श्रेय पिता सैयद मेहदी रजा, मां रिफत वसिया के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को देते हुए कहा कि उनके पिता गरीबों की हर संभव मदद करते थे। वे अपने पिता के सिद्धांतों पर जीना चाहता है। चिकित्सा के माध्यम से देश की सेवा करना चाहते हैं।

नीट 2018 और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा की टॉपर शिवहर की कल्पना कुमारी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2018 में 72वां रैंक मिला है। एम्स ने 2018 के लिए आयोजित एमबीबीएस नामांकन जांच परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। परीक्षा …

Read More »

आजमगढ़ में एक लाख का ईनामी राकेश पासी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक बदमाश जख्मी

अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस के अभियान में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली। आजमगढ़ में पुलिस ने एक लाख रुपए के ईनामी बदमाश राकेश पासी को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल भी हो गया है। पुलिस मुठभेड़ में घायल राकेश पासी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के अंगूठा गोपालपुर शेरपुर गांव के पास आज और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों से चली गोली में एक एक लाख का इनामी बदमाश व एक अन्य बदमाश घायल हो गया। बदमाशों की ओर से फायरिंग में स्वॉट टीम का एक सिपाही भी घायल हो गया। घायल बदमाशों के साथ सिपाही को भी जिला अस्पताल में भेजा गया। जहां पर इलाज के दौरान राकेश पासी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सिपाही व बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। राकेश पासी गाजीपुर के ही मेंहनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का निवासी है जबकि उसका सहयोगी घायल बदमाश पप्पू पासी मऊ जिले के चिरैयाकोट का निवासी बताया गया है। आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, चार गिरफ्तार यह भी पढ़ें एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली की बाइक सवार दो बदमाश अंगूठा गोपालपुर की महिला प्रधान के प्रतिनिधि राकेश उर्फ गुड्डू की हत्या करने आ रहे हैं। एसओजी टीम के साथ ही जहानागंज थाने की पुलिस फोर्स शेरपुर गांव के पास से बदमाशों की पीछे लग गई। इस दौरान अंगूठा गोपालपुर के पास पहुंचते ही पुलिस ने बदमाशों की बाइक में टक्कर मार दी। गिरते ही बदमाशों ने पुलिस बल पर फायर झोंक दिया। इतने में पुलिस ने घेराबंदी कर ताबतोड़ फायरिंग की। इस दौरान बदमाशों की ओर चली गोली से एसओजी का सिपाही शनि कुमार भी घायल हो गया। मुठभेड़ में ढेर इनामी बदमाश राकेश पासी के ऊपर लूट और हत्या के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस के अभियान में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली। आजमगढ़ में पुलिस ने एक लाख रुपए के ईनामी बदमाश राकेश पासी को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल भी हो गया है। पुलिस मुठभेड़ में घायल राकेश पासी को जिला अस्पताल …

Read More »

मुरादाबाद में लगन समारोह में गैस सिलेंडर फटने से आधा दर्जन झुलसे

पीतलनगरी मुरादाबाद में आज गैस सिलेंडर फटने से आधा दर्जन लोग झुलस गए। यह सभी लोग एक लगन समारोह में शिरकत करने आए थे। इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुरादाबाद के बिलारी तहसील के गांव भूड़ावास में आज लगन का एक कार्यक्रम था। इसी दौरान गैस सिलेंडर फट गया। जिसकी चपेट में आने से छह लोग घायल हो गए हैं। भूड़ावास गांव में सोमपाल के पुत्र की लगन की तैयारी चल रही थी। इसमें हजरत नगर गढ़ी से खाना बनाने वाले छह लोग आए थे। यह सभी खुले में खाना बना रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर लीकेज होने के कुछ ही देर बाद फट गया। देखते-देखते आग की लपटें उठने लगीं। वहां बैठे कई लोग झुलस गए। इनमें शामिल 50 वर्षीय प्रकाश पुत्र इंसाराम, 18 वर्षीय बंटी पुत्र कन्हई, 19 वर्षीय हरि ओम पुत्र प्रकाश, 40 वर्षीय बाबूराम पुत्र करन सिंह, 35 वर्षीय परमानंद पुत्र भोले राम निवासी हजरत नगर गढ़ी भूड़ावास गांव आदि सोमपाल समेत छह लोगों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से इन सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है।

पीतलनगरी मुरादाबाद में आज गैस सिलेंडर फटने से आधा दर्जन लोग झुलस गए। यह सभी लोग एक लगन समारोह में शिरकत करने आए थे। इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुरादाबाद के बिलारी तहसील के गांव भूड़ावास में आज लगन का एक कार्यक्रम था। इसी दौरान गैस सिलेंडर …

Read More »

जालंधर में सड़क हादसे में दिल्‍ली और हरियाणा के सात लोगों की मौत

यहां खालचियान के पास अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर एक सड़क हादसे में दिल्ली अौर हरियाणा के सात लोगों की मौत हो गई। वे एक कार से दिल्‍ली जा रहे थे। उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। माना जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आ जाने से हादसा हुआ। मारे गए लोगों में दिल्‍ली के उत्‍तम नगर के विपिन गार्डन के एक ही परिवार के चार और झज्‍जर जिले के जगरतपुर के एक ही परिवार के तीन लाेग शामिल हैं। हादसे में मारे गए लोगों में नई दिल्ली के उत्तम नगर स्थित विपिन गार्डन में रहने वाले अरविंद शर्मा, उनकी पत्नी सविता शर्मा, अरविंद शर्मा की पुत्री मानी शर्मा और शिवांश शर्मा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, वे विपिन गार्डन के मकान नंबर 2281 में रहते थे। हादसे में क्षतिग्रस्‍त स्‍कार्पियो कार। मारे गए तीन लोगों में झज्‍जर के जगरतपुर गांव के सुनील कुमार, सुनील कुमार की पत्नी पूनम और उनका एक बच्‍चा शामिल हैं। सुनील का एक बच्‍चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। पूनम के पास से मिला पहचान पत्र हरियाणा का है। अरविंद शर्मा और सुनील दोस्‍त थे। वे स्‍कार्पियो गाड़ी से अपने परिवारों के साथ मनाली और अमृतसर घूमने गए थे। वे वापस लौट रहे थे तो हादसा हो गया। एनआरअाइ युवक प्रेमिका संग था होटल के कमरे में, नशे की ओवरडोज से मौत यह भी पढ़ें जानकारी के अनुसार, साेमवार सुबह वह अपनी स्‍कार्पियो कार से दिल्‍ली वापस जा रहे थे। उनकी कार अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर खालचियान के पास पहुंची तो कार चला रहे व्‍यक्ति को नींद की झपकी आ गई। इससे कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्‍कर के बाद जाेरदार आवाज हुई अौर चीख-पुकार मच गई। टक्‍कर लगने के बाद अासपास के लोग दौड़े और पुलिस को भी सूचना दी। गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन सात लोगाें की माैके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गई। सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत यह भी पढ़ें हादसे में क्षतिग्रस्‍त कार। हादसे की सूचना मिलने के बाद झज्‍जर में सुनील और विपिन गार्डन में अरविंद के परिवार में मातम छा गया। इस बारे में जानकारी मिलते ही दाेनों के परिजन दुर्घटना स्‍थल की अोर रवाना हो गए। गंभीर रूप से घायल बच्‍चे को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यहां खालचियान के पास अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर एक सड़क हादसे में दिल्ली अौर हरियाणा के सात लोगों की मौत हो गई। वे एक कार से दिल्‍ली जा रहे थे। उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। माना जा रहा है कि चालक को नींद की …

Read More »

दर्द में डूबी जिंदगी में खुशियों के कुछ पल, …आैर खिल उठे थके चेहरे

इन थके चेहरों पर खुशी और अानंद की ताजगी थी। थोड़ी देर के लिए ही सही, दर्द पर खुशी भारी पड़ रही थी। 90 साल की जीत रानी आैर 73 साल की ऊषा अपनों द्वारा दिए दर्द को भूलकर बच्‍चों की तरह झूम रही थीं, गा रही थीं। कभी जिनको जिगर का टुकड़ा समझकर अपनी खुशियां कुर्बान कर दी थीं, उन्‍होंने जिंदगी में दुख और दर्द भर दिया। लेकिन, उनका कहना है जब बच्‍चे अपनी दुनिया मेें खुश हैं तो हम क्‍यों दुखी रहें। माैका था चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित सीनियर सिटीजन होम में वर्ल्‍ड एल्डर अवेयरनेस डे के मौके पर कार्यक्रम का। कार्यक्रम को स्टेट लीगल सर्विस आथॉरिटी (सालसा) की तरफ से आयोजित किया गया। इसमें सेक्टर-43 के अलावा सेक्टर-15 के सीनियर सिटीजन होम के बजुर्गो ने भी भाग लिया और जमकर मस्ती की। इस मौके पर सालसा में इंटर्न करने वाले लॉ के स्टूडेंट्स ने शानदार नाटक का मंचन किया और समाज में बुजुर्गों की उपेक्षा की ओर ध्‍यान खींचा। उन्‍होंने नाटक के जरिए बजुर्गों के अधिकारों के प्रति भी अवगत कराया। चंडीगढ़ के गौरव को फेसबुक ने दिया दो करोड़ का पैकेज यह भी पढ़ें कार्यक्रम के दौरान युवाओं के साथ नाचते-गाते बुजुर्ग। कुछ लोगों को गेहूं की रोटी से भी कैंसर का खतरा, जानें कहीं आप भी तो उनमें शामिल नहीं यह भी पढ़ें कार्यक्रम सालसा के सदस्‍य सचिव महाबीर सिंह और नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के कन्‍वीनर बीके कपूर भी मौजूद रहे। काफी संख्‍या में समाजसेवियों ने भी कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया और बुजुर्गों की खुशियों में शामिल हुए। कार्यक्रम के बुजुर्गों का मस्‍ती देखने लायक थी, हालांकि जश्‍न के बीच उनका दर्द भी छलक पड़ता था। इन बुजुर्गों का कहना है, ' हमउम्र लोगों के साथ रहते हैं और खुशी-खुशी जीवन जी रहे हैं। लेकिन, दर्द उस समय होता है जब याद आता है कि बच्चों ने खुद के आराम और खुशी के लिए हमें छोड़ दिया।' कार्यक्रम के दौरान 90 साल की अम्‍मा जीतरानी के साथ सेल्‍फी लेते युवा। 'बाबे भंगड़े पौदें ने' पर बुजुर्गो ने किया जमकर लगाए ठुमके कार्यक्रम में भांगड़े का भी आयोजन किया गया। इसमें बजुर्गो ने गुरदास मान के गीत 'बाबे भांगड़ा पौदें ने' पर जमकर डांस किया। 90 साल की जीत रानी गुप्‍ता तो डांस में मगन हो गईं और उनके साथ नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के कन्‍वीनर बीके कपूर भी शामिल हो गए। इस दौरान उन्‍होंने बीेके कपूर के हाथों को चूम लिया। उनकी खुशी देख वहां मौजूद लोगों की आखें भर आईं। कार्यक्रम के दौरान कुछ बजुर्गों ने शेरो-शायरी के माध्‍यम से भी अपने दर्द बयां किए। मशहूर शायरी राहत इंदौरी की शायरी को विलसन मासिव ने इस प्रकार पेश किया- ' पत्थरों के शहर में कच्चे मकान कौन रखता है, आजकल हवा के लिए रोशनदान कौन रखता है, अपने घर की कलह से फुर्सत मिले तो सुनें आजकल पराई दीवार पर कान कौन रखता है।'

इन थके चेहरों पर खुशी और अानंद की ताजगी थी। थोड़ी देर के लिए ही सही, दर्द पर  खुशी भारी पड़ रही थी। 90 साल की जीत रानी आैर 73 साल की ऊषा अपनों द्वारा दिए दर्द को भूलकर बच्‍चों की तरह झूम रही थीं, गा रही थीं। कभी जिनको …

Read More »

जो अफसर आराम के लिए नैनीताल आएं हैैं वेे वापस जाएं: डॉ. इंदिरा हृदयेश

नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने प्रशासन की लापरवाही से नैनीताल में पर्यटन प्रभावित होने का आरोप लगाया। कहा कि अधिकारियों ने नैनीताल को अपनी आरामगाह बना दिया है। जो अफसर आराम के लिए नैनीताल आएं हैं वह काम नहीं कर सकते तो तत्काल नैनीताल छोड़ दें। साथ ही हल्द्वानी में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थित पर आंदोलन की चेतावनी दी। रविवार को एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नैनीताल जिले में भारी पुलिस फोर्स है, लेकिन फिर भी आपराधिक घटनाओं का खुलासा नहीं किया जा रहा। अब कांग्रेस पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ जनता को साथ लेकर सड़क पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने सितारगंज चीनी मिल को बंद कर दिया है। सर्वाधिक लाभ में चलने वाली बाजपुर चीनी मिल भी बंदी के कगार पर है। वित्तीय प्रबंधन में सरकार पूरी तरह विफल है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने प्रशासन की लापरवाही से नैनीताल में पर्यटन प्रभावित होने का आरोप लगाया। कहा कि अधिकारियों ने नैनीताल को अपनी आरामगाह बना दिया है। जो अफसर आराम के लिए नैनीताल आएं हैं वह काम नहीं कर सकते तो तत्काल नैनीताल छोड़ दें। साथ ही हल्द्वानी …

Read More »

अखिलेश यादव ने लखनऊ में कहा, नये घर में किसी मीडिया को नही बुलाऊंगा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सरकारी बंगला में तोड़-फोड़ के बाद से काफी आहत हैं। उनको इस बात का बेहद मलाल है कि इस मामले में बहुत अधिक तूल दिया गया है। लखनऊ में आज ईद के मौके पर सपा के मुखिया ईदगाह, ऐशबाग के बाद टीले वाली मस्जिद …

Read More »

तेजस्वी ने सीएम नीतीश से पूछा-आदरणीय नीतीश चाचा जी, मौत किसे कहते हैं?

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि आदरणीय नीतीश चाचा जी, बताईए-मौत किसे कहते हैं? सांसों का थम जाना मौत नहीं है, मौत है संवेदनाओं का मर जाना। अपनी अंतरात्मा को झिंझोड़िए उसे जगाइए, ताकि किसी बेबस बाप को अपनी पत्नी और बेटी, किसी भाई को …

Read More »

अफसरों पर की कार्रवाई तो कांग्रेस विधायकों के निशाने पर आए नवजोत सिद्धू

अपने खास अंदाज और कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाले स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के लिए यही बात अब भारी पड़ती दिख रही है। सिद्धू दफ्तरों में छापे मार रहे हैं और गड़बड़ी करने वाले अफसरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। उनकी यह सक्रियता कई कांग्रेस …

Read More »

भय्यू महाराज सुसाइड केस : हजार करोड़ की संपत्ति फिर भी उधार पैसे मांगे

जिस महाराज की हजार करोड़ की संपत्ति के लिए अब विवाद की स्थिति बन रही है और उसे सुलझाने के लिए तरह-तरह के फार्मूले निकाले जा रहे हैं उन्हीं महाराज की बीमारी के दौरान पिछले महीनों अस्पताल का बिल चुकाने में समस्या आ रही थी। बेटी कुहू को पढ़ाई के …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com