Tuesday , December 24 2024
अखिलेश यादव कन्नौज, कन्नौज आलू मंडी दौरा, समाजवादी पार्टी नेता, भाजपा के खिलाफ बयान, आलू किसान समस्याएं, यूपी विधानसभा 2027, किसान लाभ, किसान के लिए समाजवादी फैसले, Akhilesh Yadav BJP criticism, Farmers of UP, Socio-political analysis, Akhilesh on Kisan issues,
किसानों के बीच पहुंचे अखिलेश

कन्नौज: आलू मंडी में किसानों से मिले अखिलेश,जानें क्यों बोले?

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को सैफई से लखनऊ लौटते समय कन्नौज स्थित विशिष्ट आलू मंडी ठठिया का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद आलू किसानों, आड़तियों और व्यापारियों से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार के दौरान इस आलू मंडी का निर्माण किसानों की सुविधा के लिए किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार में इसकी पहचान खो चुकी है। उन्होंने बताया कि ठठिया आलू मंडी को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे आलू किसानों के लिए अच्छे मूल्य दिलाने के उद्देश्य से बनाया गया था।

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वे किसानों की भलाई के लिए जरूरी कदम नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2027 में जब समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी, तो किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए ठोस फैसले लिए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने किसानों से अपने बच्चों को शिक्षा देने का भी आग्रह किया, क्योंकि उनके अनुसार, शिक्षा ही सफलता का सही रास्ता है।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन वह वादा पूरा नहीं हो पाया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री द्वारा छुट्टा जानवरों की समस्या का समाधान करने का वादा भी पूरा नहीं हुआ।

अखिलेश ने यह भी कहा कि समाजवादी सरकार में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया गया था, जिसकी अब प्रतिदिन एक करोड़ 45 लाख रुपये की कमाई हो रही है। भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे केवल उद्योगपतियों के मुनाफे के लिए काम कर रहे हैं और किसानों की समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए जगह-जगह खुदाई कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com