Sunday , November 24 2024

नोटबंदी पर विराट का पीएम को सपोर्ट

 

virat-kohliविशाखापटनम। लोगों को हो रही परेशानी के बीच पीएम मोदी के जिस नोटबंदी को देशभर का समर्थन मिल रहा है उसकी तारीफ में क्रिकेट जगत के एक और सितारे ने बड़ा बयान दिया है।

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए कहते हैं कि इस फैसले का वे झुककर स्वागत करते हैं और वे इससे बहुत प्रभावित हुए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कोहली ने कहा, ‘मेरे लिए यह अब तक भारतीय राजनीति के इतिहास का महानतम कदम है जो मैंने देखा है। मैं इससे बेहद प्रभावित हूं। यह अविश्वसनीय है।’

इन नोटों के अब वैध मुद्रा नहीं रहने के बाद कोहली ने कहा कि वह अब इन पर अपने ऑटोग्राफ देकर प्रशंसकों के बीच बांट सकते हैं. कोहली ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘राजकोट में होटल के बिल देते हुए मैंने पुराने पैसे निकाले। मैं भूल गया कि अब ये किसी काम के नहीं है। असल में मैं इन पर हस्ताक्षर करके लोगों को दे सकता था। ये अब बेकार हैं।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com