Sunday , July 13 2025

बच्चे से टूटी मूर्ति तो बीमा कंपनी ने थमा दिया 90 लाख रुपए का बिल

बच्चे खेल-खेल में अक्सर दुर्घटनावश चीजें तोड़ देते हैं। अगर यह सब घर में हो तो फिर भी मैनेज किया जा सकता है लेकिन कहीं और हो तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां एक बच्चे के हाथों दुर्घटनावश एक मूर्ति टूट जाने के कारण उसके परिवार पर 90 लाख रुपए का क्लेम ठोका गया है। कंसास निवासी एक महिला का कहना है कि उसके पांच वर्षीय बच्चे से दुर्घटनावश मूर्ति टूट गई जिसके लिए एक बीमा कंपनी ने उसके परिवार पर 1.32 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 90.38 लाख रुपए) का दावा किया है। सारा गुडमैन ने कंसास सिटी स्टार को बताया कि घटना पिछले महीने ओवरलैंड पार्क के टोमहॉक रिज कम्युनिटी सेंटर में उस समय हुई थी जब उनका परिवार एक शादी के समारोह में शामिल होने गया था। गुडमैन का कहना है कि उन्होंने कलाकृति को जमीन पर गिरते नहीं देखा लेकिन जब यह गिरा तो उनके बेटे को मामूली चोट आई। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले जगह पर कलाकृति को असुरक्षित तरीके से रखा गया था। वह अपने बच्चे की निगरानी कर रही थीं। उनकी ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है। सिटी प्रवक्ता सिएन रेली का कहना है कि यह काम सिटी पर ऋण था और इसलिए नुकसान के लिए बीमा कंपनी के समक्ष दावा करने की बाध्यता थी।

बच्चे खेल-खेल में अक्सर दुर्घटनावश चीजें तोड़ देते हैं। अगर यह सब घर में हो तो फिर भी मैनेज किया जा सकता है लेकिन कहीं और हो तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां एक बच्चे के हाथों दुर्घटनावश एक मूर्ति …

Read More »

जापान के ओसाका शहर में आया भूकंप, दो की मौत और 40 से ज्यादा घायल

जापान की जमीन एक बार फीर से तेज भूकंप के झटकों से दहल गई है। इस भूकंप के चलते जहां कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है वहीं दो लोगों के मारे जाने की खबर है। भूकंप के चलते 40 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। जापानी मीडिया के अनुसार रिक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है वहीं यूएस जियोलॉजीकल सर्वे के अनुसार इसकी तीव्रता 5.3 थी। भूंकप के चलते कई पुरानी इमारतें धराशायी हो गईं वहीं सड़कों में दरारें भी आ गईं। भूकंप सुबह 7.28 बजे आया और इसका केंद्र ओसाका शहर के पास सतह से 15.4 किमी नीचे बताया गया है। हालांकि, इसके बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन इतने तेज भूकंप के चलते लोगों में दहशत फैल गई। ओसाका के रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई और ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। वहीं एयरपोर्ट पर उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। भूकंप के चलते कई इलाकों में आग लगने की सूचना भी है। केंसाई इलेक्ट्रिक पावर के अनुसार मिहामा, तकाहामा और ओही परमाणु संयंत्रों में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है और संयंत्र ठीक से काम कर रहे हैं।

जापान की जमीन एक बार फीर से तेज भूकंप के झटकों से दहल गई है। इस भूकंप के चलते जहां कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है वहीं दो लोगों के मारे जाने की खबर है। भूकंप के चलते 40 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। जापानी मीडिया के अनुसार …

Read More »

अफगानिस्तान में आत्मघाती विस्फोट में 18 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के अशांत पूर्वी क्षेत्र में प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय के बाहर ईद के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को निशाना बना कर किये गए एक आत्मघाती विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में 49 अन्य घायल हो गए. पिछले दो दिनों में यह दूसरा आत्मघाती हमला है. जलालाबाद शहर में हुए इस धमाके की जिम्मेदारी अबतक किसी समूह ने नहीं ली है. हालांकि, एक दिन पहले हुए धमाकों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी. यह धमाका ननगरहर प्रांत की राजधानी जलालाबाद स्थित प्रांतीय गवर्नर कार्यालय के बाहर हुआ है. ननगरहर के प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशक नजीबुल्लाह कामावाल ने बताया कि आज के विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 49 अन्य घायल हुए हैं. अधिकारी ने बताया, ‘‘घायलों में से कुछ की हालत नाजुक है और ऐसा लगता है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.’’ इससे पहले गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने बताया कि इस विस्फोट के कारण 14 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 45 अन्य घायल हो गए हैं. खोग्यानी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर पैदल आया था और उसने गवर्नर कार्यालय परिसर में ईद के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे तालिबान लड़ाकों, स्थानीय नेताओं और नागिरकों को निशाना बना कर यह धमाका किया. कामावाल ने बताया कि इससे पहले कल भी ननगरहर प्रांत में ईद मिलन समारोह में मौजूद तालिबान, सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बना कर किये गए विस्फोट में 36 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 65 अन्य घायल हो गए थे. इस्लामिक स्टेट की अफगानिस्तान इकाई ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी. तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने संघर्ष शुरू करने के निर्णय की घोषणा की थी. इससे पहले अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शनिवार को कहा था कि आतंकवादियों के साथ सरकार की तरफ से किया गया संघर्ष विराम बढाया जाएगा. उन्होने तालिबान से भी ऐसा करने की अपील की थी. मुजाहिद ने वाट्सएप मैसेज के जरिए बताया , ‘‘संघर्ष विराम आज रात समाप्त हो रहा है. इंशाअल्ला, हमारा अभियान शुरू होगा. हमारी मंशा संघर्ष विराम को बढाने की नहीं है.’’ मुजाहिद ने गनी की घोषणा का कोई जिक्र नहीं किया था. अफगानिस्तान में 2001 में अमेरिकी हमले के बाद रमजान के महीने में यह पहला संघर्ष विराम था. इसका चौतरफा स्वागत किया गया. इस दौरान अफगानिस्तान तालिबान के सदस्यों, सुरक्षा बलों और नागरिकों ने मिल कर ईद मनायी. ईद की पहली दो छुट्टियों के दौरान आयोजित समारोह में तालिबान लड़ाके और सुरक्षा बल के जवान एक दूसरे से गले मिले ओर सेल्फी ली थी. शनिवार को अफगानिस्तान में धमाका होने के बाद तालिबान ने अपने लड़ाकों को आदेश दिया था कि वह सुरक्षा बलों तथा नागरिकों के आयोजन में जाने से बचे. मुजाहिद ने इससे पहले अपने संदेश में कहा था , ‘‘ संघर्ष विराम का दुश्मन ने गलत फायदा उठाया है और इस तरह की खराब घटना के घटित होने की संभावना अधिक है.

अफगानिस्तान के अशांत पूर्वी क्षेत्र में प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय के बाहर ईद के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को निशाना बना कर किये गए एक आत्मघाती विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में 49 अन्य घायल हो गए. पिछले दो दिनों में यह दूसरा आत्मघाती …

Read More »

जापान में 6.1 की तीव्रता वाले भूकंप में 3 की मौत, कई हताहत

जापान के पश्चिमी शहर ओसाका में आज सुबह भीषण भूकंप में नौ वर्षीय बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई. भूकंप से फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है और न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी की गई है. लेकिन रोज़ के कामकाज के लिए निकले लोग फंस गए हैं और हजारों लोग बिना बिजली के रह रहे हैं. स्थानीय पुलिस ने बताया कि तकातसुकी शहर में नौ साल की एक बच्ची की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप से स्कूल की दीवार ढ़ह गई और बच्ची मलबे में दब गई. सरकारी प्रसारक ‘एनएचके’ ने कहा कि दीवार गिरने से एक बुजुर्ग के भी मारे जाने की आशंका है. वहीं एक और व्यक्ति के मौत की ख़बर है. प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि ‘सरकार एकजुट हो कर लोगों की जान बचाने के प्रमुख लक्ष्य के साथ काम कर रही है.’ उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने स्टाफ को नुकसान की जानकारी तेजी से जुटाने और लोगों को बचाने के लिए पूरी कोशिश करने और जनता को समय के साथ और पर्याप्त जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. जापानी मीडिया एनएचके की ओर से जारी तस्वीरों में ओसाका के उत्तर में स्थित एक मकान में लगी आग को बुझाने की मश्क्कत करते हुए फायर ब्रिगेड को देखा जा सकता है. AFP news agency ✔ @AFP 3h Replying to @AFP #UPDATE A nine-year-old girl is killed and one other person feared dead after a strong quake rocks Japan's second city of Osaka during morning rush hour http://u.afp.com/oAxG pic.twitter.com/uCraai3msC AFP news agency ✔ @AFP pic.twitter.com/yBtvR8GURG 9:31 AM - Jun 18, 2018 View image on Twitter 15 33 people are talking about this Twitter Ads info and privacy सोशल मीडिया में तस्वीरों में प्लेटफॉर्म में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन एनाउंसमेंट बोर्ड टूटे पड़े तथा एक टिकट काउंटर में टूटा हुआ कांच दिखाई दे रहा है. भूकंप सुबह आठ बजे आया. सुबह के इस बेहद व्यस्त समय में आए भूकंप के दौरान बड़ी सख्या में लोग प्लेटफॉर्म में मौजूद थे. बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया गया जिसमें बुलेट ट्रेन ‘शिन्कान्सेन’ भी शामिल है. वहीं, परमाणु नियामक प्राधिकार ने कहा कि उसके क्षेत्र के किसी भी न्यूक्लियर पावर प्लांट में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं पाई गई है. भूकंप के बाद भी लोगों को हल्के झटके महसूस होते रहे जिसके बाद जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने लोगों को ज़मीन की सतह पर ही रहने को कहा है. एजेंसी के अधिकारी तोशीयूकी मात्सुमोरी ने कहा, ‘‘गहरे भूकंप के झटके वाले क्षेत्रों में मकानों के गिरने तथा भूस्खलन के खतरे की आशंका है.’’

जापान के पश्चिमी शहर ओसाका में आज सुबह भीषण भूकंप में नौ वर्षीय बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई. भूकंप से फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है और न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी की गई है. लेकिन रोज़ के कामकाज के …

Read More »

नगालैंड में नगा उग्रवादी हमले में असम राइफल के 2 जवान शहीद, चार घायल

नगालैंड के मोन जिले में संदिग्ध नगा उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में असम राइफल के दो जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए. असम राइफल के महानिरीक्षक के पीआरओ ने बताया कि घटना रविवार की शाम तीन बजे के करीब अबोई के पास उस समय हुई जब सशस्त्र उग्रवादियों ने असम राइफल के छह जवानों की टीम पर घात लगाकर हमला किया. उन्होंने बताया कि हवलदार फतेह सिंह नेगी और सिपाही एच . कोनयाक शहीद हो गए जबकि चार अन्य गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन इसमें कितने उग्रवादी हताहत हुए इसकी अभी जानकारी नहीं है. पीआरओ ने कहा कि इस हमले में संदिग्ध भूमिगत नगा समूहों की संलिप्तता की अभी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं किसी भी समूह की ओर से कोई दावा नहीं किया गया है.

नगालैंड के मोन जिले में संदिग्ध नगा उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में असम राइफल के दो जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए. असम राइफल के महानिरीक्षक के पीआरओ ने बताया कि घटना रविवार की शाम तीन बजे के करीब अबोई के पास उस …

Read More »

बिहार: रोहतास में बजा ‘हम पाकिस्तानी मुजाहिद हैं, तुमको काट कर रख देंगे’ जैसा देश विरोधी गाना

यह वायरल वीडियो रोहतास पुलिस ही नहीं बल्कि बिहार पुलिस की भी नींद उड़ा चुका है. सबके जेहन में यही सवाल है कि बिहार में ईद के दिन पाकिस्तानी आतंकियों के महिमा मंडान वाले इस गाने को क्यों और कैसे खुलेआम बजाया गया. ISI पर बने इस गीत पर बिहार के एक छोटे से कसबे नासरीगंज में डीजे डांस का होना किसी बड़े खतरे का संकेत माना जा रहा. बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि रोहतास में देश विरोधी गाना बजाए जाने के बाद नासरीगंज थाने में 20 अज्ञात लोगों सहित 2 नामजद लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. गौर करने लायक बात ये है कि इस जुलूस को प्रशासनिक इज़ाजत नहीं थी.

कथित रूप से बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज से चला देश विरोधी गाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो ईद के दौरान हुई एक डीजे पार्टी का है, जिसमें आतंकियों का गुणगान करने वाला गाना बजाया जा रहा है. …

Read More »

राहत की ‘सांस’: थोड़ी साफ हुई दिल्ली की हवा, गंभीर स्तर तक पहुंच गया था प्रदूषण

प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर आई है. राजधानी दिल्ली की हवा थोड़ी साफ हुई है. दिल्ली में प्रदूषकों के छंटने की वजह से पिछले छह दिन में पहली बार प्रदूषण का स्तर ‘अति गंभीर’ से घटकर ‘मध्यम से खराब’ तक पहुंचा है और इस कारण वायु गुणवत्ता थोड़ी बेहतर हुई है. दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 का स्तर 339 रहा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 का स्तर कल 339 और दिल्ली में 343 रहा. केंद्र सरकार की तरफ से संचालित वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और अनुसंधान (सफर) प्रणाली ने कहा कि प्रदूषकों के त्वरित तौर पर छंटने के कारण प्रदूषण का स्तर घटकर ‘मध्यम से खराब’ तक पहुंच गया है. ‘अति गंभीर’ के स्तर तक पहुंच गया था प्रदूषण बता दें कि बीते मंगलवार को राजस्थान से चलने वाले तूफान की वजह से यह ‘अति गंभीर’ के स्तर तक पहुंच गया था. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की बात करें तो पीएम 10 अगर 0-100 के बीच हो तो उसे ‘अच्छा’ माना जाता है, 101-250 हो तो ‘मध्यम’, 251-350 हो तो ‘खराब’, 351-430 हो तो बहुत ‘बहुत खराब’ और 431-550 हो तो ‘खतरनाक’ माना जाता है. कल दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 98 रहा वहीं बीते बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 का स्तर 778 और दिल्ली में 824 पहुंच गया था, जो इस बात का संकेत है कि प्रदूषण ‘गर्मी के मौसम की समस्या’ भी हो सकता है. सीपीसीबी के आंकड़े के मुताबिक, पीएम 2.5 भी ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ की श्रेणी से बेहतर होकर ‘मध्यम से खराब’ तक पहुंच गया है. दिल्ली एनसीआर और दिल्ली में कल पीएम 2.5 का स्तर 98 रहा.

प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर आई है. राजधानी दिल्ली की हवा थोड़ी साफ हुई है. दिल्ली में प्रदूषकों के छंटने की वजह से पिछले छह दिन में पहली बार प्रदूषण का स्तर ‘अति गंभीर’ से घटकर ‘मध्यम से खराब’ तक पहुंचा है और इस …

Read More »

राम माधव के करीबी बीजेपी नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, जीएसटी, नोटबंदी को बताया पूरी तरफ फेल

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव सिंह की टीम में शामिल बीजेपी के युवा नेता शिवम शंकर सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे की कई वजह गिनाए हैं. अपने ब्लॉग में शिवम शंकर सिंह ने बीजेपी की अच्छी और खराब बातों के बारे में विस्तार से बताया है. शिवम ने मोदी सरकार पर ईडी, सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है. साथ ही अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल की संदिग्ध मौत और जज लोया की मौत मामले की जांच और बीजेपी विधायकों पर लगे रेप के आरोप में बचाव को लेकर सवाल उठाए हैं. शिवम ने अपने ब्लॉग की शुरुआत बीजेपी सरकार की अच्छाइयों से की है. जिसमें उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बिजली कनेक्शन घर-घर तक पहुंचाने का जिक्र है. बीजेपी में क्या है अच्छा? 1. सड़क निर्माण कार्य में पहले से तेजी आई है और सड़कों की लंबाई के बारे में भी मानक पहले से बदलने के बावजूद सड़क बनाने का काम पहले से काफी तेज गति से हो रहा है. Shivam Shankar Singh @ShivamShankarS I am resigning from #BJP and for anyone who cares to know, here's why: https://medium.com/@INshivams/why-i-am-resigning-from-bjp-43b489d97777 … 12:18 PM - Jun 17, 2018 Why I am resigning from BJP: – Shivam Shankar Singh – Medium Political discourse is at it’s lowest point in the country, at least in my lifetime. The partisanship bias is unbelievable and people… medium.com 3,419 2,524 people are talking about this Twitter Ads info and privacy 2. बिजली के कनेक्शन में तेजी आई है सभी गांवों में बिजली के कनेक्शन पहुंचें है और लोगों को पहले से ज्यादा घंटों के लिए बिजली मिल रही है. (कांग्रेस ने 5 लाख गांवों में बिजली पहुंचाई और मोदी सरकार ने 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाकर काम पूरा कर दिया तो ये सरकार की कितनी उपलब्धि है इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं.) 3. ऊपरी स्तर पर भ्रष्टाचार कम हुआ है सरकार में मंत्रियों के लेवल पर कोई भ्रष्टाचार का मामला नहीं आया है लेकिन ऐसा ही यूपीए वन के समय भी था तो इसमें क्या खास है. हालांकि निचले स्तर पर अभी भी भ्रष्टाचार की हालत वैसी ही है. 4. स्वच्छ भारत मिशन सफल रहा है और पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा शौचालयों का निर्माण हुआ है और लोगों के दिमाग में भी स्वच्छता ने स्थान लिया है. 5. उज्जवला योजना एक शानदार पहल है लेकिन कितने लोग दूसरा सिलेंडर खरीदते हैं ये जानना बाकी है. पहला सिलेंडर और स्टोव मुफ्त मिलता है पर अब इसके लिए लोगों को पैसे देने पड़ते हैं. जब से स्कीम शुरू हुई तबसे सिलेंडर दोगुना हो चुका है और अब इसे भरवाने के लिए 800 रुपये तक लग जाते हैं. 6. उत्तरी पूर्वोत्तर राज्यों के लिए कनेक्टिविटी निश्चित तौर पर बेहतर हुई है, ज्यादा ट्रेन चली हैं, सड़के हैं, फ्लाइट्स हैं और सबसे खास तौर पर ये इलाके अब मुख्यधारा के न्यूज चैनलों के चर्चा के विषय भी हैं. 7. राज्यों में कानून और व्यवस्था में अच्छी बेहतरी देखी गई है. क्या है खराब? 1. इलेक्टोरल बॉन्ड्स: इनके जरिए भ्रष्टाचार को कानूनी जामा पहना दिया गया है और इसके जरिए कोई भी कॉर्पोरेट या विदेशी शक्ति हमारी राजनीतिक पार्टियों को खरीद सकती हैं. बॉन्ड के बारे में किसी को पता नहीं चलता है ऐसे में अगर कोई कॉरपोरेट किसी खास पॉलिसी को लागू कराने के लिए 1 हजार करोड़ का इलेक्टोरल बॉन्ड पार्टी को देता है तो जाहिर है कि उसका काम हो जाएगा. 2. प्लानिंग कमीशन रिपोर्ट: यह डेटा के लिए एक बेहद बड़ा सोर्स था. प्लानिंग कमीशन में सरकारी योजनाओं का आकलन होता था और फिर सुनिश्चित किया जाता था कि योजनाओं पर काम कैसे चल रहा है. अब कोई ऑप्शन नहीं है. जो भी डेटा सरकार देती है उसपर भरोसा करना पड़ता है. इसकी जांच के लिए कोई साधन नहीं है., 3. सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल: जहां तक मैंने देखा कि सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक हित साधने के लिए हो रहा है. हालांकि अगर ऐसा नहीं भी है तो जो लोग मोदी और शाह के खिलाफ बोलेंगे उन्हें इन एजेंसियों का डर है. ये एक स्वस्थ लोकतंत्र को खत्म करने के लिए काफी है. कांग्रेस का बड़ा आरोप, RSS के कहने पर जज लोया की मौत के मामले में SC में राजनीति से प्रेरित PIL दाखिल की गई 4. कालिखो पुल (अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री), जज लोया, शोहराबुद्दीन मर्डर केस की जांच में नाकाम रहे. उन्नाव में ऐसे विधायक को बचाने का प्रयास किया गया जिसपर रेप और पीड़ित के पिता की हत्या का आरोप है. इस मामले में FIR एक साल बाद दर्ज की गई. 5. नोटबंदी: बीजेपी यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि नोटबंदी नाकाम रहा. नोटबंदी से टेरर फंडिंग को रोकने, कैश को कम करने जैसी बातें बेतुकी हैं. इससे कई कारोबार खत्म हो गए. नोटबंदी का एक साल: यहां पढ़ें सबसे बड़े सवाल का जवाब, आखिर कितना कैशलेस हुआ इंडिया? 6. जीएसटी: जीएसटी को जल्दबाजी में लागू किया गया. जिससे कारोबार को भारी नुकसान पहुंचा. बीजेपी ने इस नाकामी को भी स्वीकार नहीं किया है. 7. विदेश नीति पर सवाल: हम चारों तरफ से घिरे हैं. चीन का श्रीलंका में बंदरगाह है वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान में वह लगातार प्रयासरत है. हम हर तरफ से घिरे हैं. मालदीव में विदेश नीति असफल रही. इन सबके बावजूद मोदी जी जब विदेश जाते हैं तो ये कहते हैं कि भारतीयों का 2014 से पहले विश्व में कोई सम्मान नहीं था और अब बहुत सम्मान मिल रहा है (ये बिलकुल बेतुका है. विदेश में भारत का सम्मान, बढ़ती अर्थव्यवस्था और आईटी क्षेत्र का सीधा परिणाम होता है. सम्मान बढ़ा नहीं बल्कि बीफ के शक में हत्या, पत्रकारों को धमकी की वजह से खराब हुआ है.) 8. पेट्रोल-डीजल की कीमत: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी, बीजेपी के मंत्री और सभी समर्थकों ने कांग्रेस की आलोचना की थी. अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को सही ठहराया जा रहा है. शिवम शंकर सिंह ने बीजेपी पर मीडिया के गलत इस्तेमाल, ध्रुवीकरण को लेकर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह प्रचारित किया जाता है कि 70 साल में भारत में कुछ भी नहीं हुआ, जो हो रहा है इसी सरकार में हो रहा है. ये सरासर झूठ है और ये देश के लिए खतरनाक है. इस सरकार ने विज्ञापनों पर हमारे करदाताओं के पैसे का 4,000 करोड़ खर्च किया. मोदी कोई ऐसे पहले नहीं हैं जो सड़क बनवा रहे हैं, उनसे बेहतर सड़के मायावती और अखिलेश ने बनवाईं हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. फेक न्यूज का प्रचार तेजी से किया जाता है. समय-समय पर हिंदू खतरे में हैं जैसा शिगूफा छेड़ दिया जाता है. लोगों के दिमाग में ये बिठाया जा रहा है कि हिंदू और हिंदूत्व खतरे में है. हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मालिकाना हक वाले न्यूज चैनल चल रहे हैं, जिनका इकलौता काम है हिंदू-मुस्लिम, नेशनलिस्ट-एंटी नेशनलिस्ट, भारत-पाकिस्तान पर बहस करना. लोगों की भावनाओं को भड़काना. असली मुद्दों से उनका दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं. कौन हैं शिवम शंकर सिंह? शिवम शंकर सिंह ने मिशिगन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और उन्हें डेटा एनालिटिक्स में महारत हासिल है. उन्होंने पूर्वोत्तर के राज्यों में कमल खिलाने में राम माधव के साथ मिलकर काम किया है. पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी ने शानदार आगाज किया है. सिंह के ट्विटर हैंडल पर नजर डालें तो वह लगातार बीजेपी के पक्ष में ट्वीट करते रहे हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव सिंह की टीम में शामिल बीजेपी के युवा नेता शिवम शंकर सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे की कई वजह गिनाए हैं. अपने ब्लॉग में शिवम शंकर सिंह ने बीजेपी की अच्छी और खराब बातों के बारे में विस्तार से …

Read More »

तेलंगाना: सत्ताधारी पार्टी TRS के नेता ने जमीन विवाद में महिला की छाती में मारी लात

तेलंगाना के निजामाबाद में सत्ताधारी पार्टी टीआरएस के नेता ने जमीन विवाद को लेकर एर महिला को लात मार दी. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना निजामाबाद जिले की है. पुलिस ने बताया है कि पहले महिला ने उसे अपनी चप्पल से मारा था. वीडियो में क्या है? वीडियो में धरपल्ली मंडल (ग्रामीण स्थानीय निकाय) के प्रमुख आई गोपी को एक महिला पर लात बरसाते देखा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि पहले महिला ने उसे अपनी चप्पल से मारा था. पुलिस का कहना है कि मामला भूमि की बिक्री से जुड़े विवाद का है. हालांकि महिला की शिकायत पर आरोपी गोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आई गोपी ने भी महिला के खिलाफ एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई है. धमकी दे रहा था गोपी- पीड़ित महिला शिकायत में महिला ने कहा कि पिछले साल गोपी ने उसे 33. 72 लाख रूपये में एक भूखंड बेचा था. इसपर एक मकान भी था. हालांकि, इलाके में भूमि का मूल्य बढ़ने के बाद और 50 लाख रूपये की मांग की. उन्होंने अब तक महिला को प्रापर्टी नहीं सौंपी और उसे धमकी दे रहे थे. पुलिस ने बताया कि महिला प्रापर्टी सौंपने की मांग करने के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ गोपी के घर गई. वहां दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद महिला ने गोपी को कथित तौर पर अपनी चप्पल से मारा. उन्होंने बताया कि इसके बाद गोपी ने महिला को लातों से मारा.

तेलंगाना के निजामाबाद में सत्ताधारी पार्टी टीआरएस के नेता ने जमीन विवाद को लेकर एर महिला को लात मार दी. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना निजामाबाद जिले की है. पुलिस ने बताया है कि पहले महिला ने उसे अपनी चप्पल से मारा था. वीडियो …

Read More »

Father’s Day पर रणबीर कपूर ने खोला राज़, आज तक पिता ऋषि से नहीं मिला पाए आंख क्योंकि…

दुनियाभर में आज Father's Day (पिता दिवस) का जश्न मनाया जा रहा है. फादर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपना अकाउंट वैरिफाई कराया है. उन्होंने अपने रियल पिता ऋषि कपूर से लेकर रील पिता परेश रावल को फादर्स डे की बधाई दी है. #JadduKiJhappi हैशटैग के जरिए रणबीर कपूर ने फादर्स डे से जुड़ी यादें और तस्वीरें साझा की है. इतना ही नहीं रणबीर ने यह भी माना कि वह अपने पिता से बेहद डरते हैं. काजोल से अक्षय कुमार तक, फादर्स डे पर स्टार्स ने लिखा इमोशनल मैसेज आगामी फिल्म 'संजू' में संजय दत्त का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर #JadduKiJhappi हैशटैग के जरिए रविवार को अपने फैन्स से जुड़े. उन्होंने दर्शकों के सवालों का जवाब दिया. जब एक यूजर ने रणबीर कपूर से पूछा कि क्या कभी पिता से झगड़ा हुआ है? आपने उन्हें कैसे शांत कराया और माफी मांगी? इसके जवाब में रणबीर लिखते हैं, "मैं अपने डेड से बेहद डरता हूं. यहां तक मैं उनकी आंखों का रंग भी नहीं जानता, क्योंकि कभी मैंने उनकी आंखों में आंखे डालकर बात नहीं की है." ranbir kapoor tweet 0 टिप्पणियांरणबीर ने पिता ऋषि कपूर के साथ कई तस्वीरें भी साझा की है. साथ ही 'संजू' का नया प्रोमो रिलीज किया, जिसमें वह परेश रावल के साथ नजर आ रहे हैं. View image on Twitter View image on Twitter Fox Star Hindi ✔ @foxstarhindi Awkward teenager moment with papa #JaaduKiJhappi @chintskap #RanbirKapoor 12:07 PM - Jun 17, 2018 1,791 647 people are talking about this Twitter Ads info and privacy Fox Star Hindi ✔ @foxstarhindi #Sanju is a celebration of the special bond between a father and his son. Watch an exclusive father-son moment from the film. Releasing 29th June.#JaaduKiJhappi @rajkumarhirani @VVCFilms #RajkumarHiraniFilms #FathersDay 1:18 PM - Jun 17, 2018 1,233 479 people are talking about this Twitter Ads info and privacy View image on Twitter View image on Twitter Fox Star Hindi ✔ @foxstarhindi Happy Father’s Day papa! Love you the most. Thank you for being The Super Papa! #JaaduKiJhappi @chintskap 1:32 PM - Jun 17, 2018 1,068 303 people are talking about this Twitter Ads info and privacy View image on Twitter View image on Twitter Fox Star Hindi ✔ @foxstarhindi Riddhima, papa and I sharing a fun moment #JaaduKiJhappi @chintskap 1:21 PM - Jun 17, 2018 888 298 people are talking about this Twitter Ads info and privacy Sanju के बाद देखें Manju का ट्रेलर, वीडियो देख हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट.. बता दें, राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित बायोपिक 'संजू' में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार हैं. संजय दत्त के शुरुआती करियर से लेकर अब तक जितने भी अच्छे-बुरे पड़ाव आए हैं, फिल्म में सभी परिस्थितियों को दिखाया जाएगा. विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी.

दुनियाभर में आज Father’s Day (पिता दिवस) का जश्न मनाया जा रहा है. फादर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपना अकाउंट वैरिफाई कराया है. उन्होंने अपने रियल पिता ऋषि कपूर से लेकर रील पिता परेश रावल को फादर्स डे की बधाई दी है. #JadduKiJhappi …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com