Thursday , January 2 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रमोशन, Promotions in Uttar Pradesh Police, आईपीएस प्रमोशन 2024, IPS Promotions 2024, यूपी आईपीएस सूची, UP IPS Promotion List, नए साल पर पुलिस प्रमोशन, New Year Police Promotions, यूपी डीजी और एडीजी प्रमोशन, UP DG and ADG Promotions, #UPIPS, #PolicePromotion, #UttarPradeshPolice, #IPSOfficers, #DGPromotion, #ADGPromotion, #SSPtoDIG, #UPPoliceNews,यूपी आईपीएस अधिकारी प्रमोशन, UP IPS Officer Promotions, लक्ष्मी सिंह एडीजी बनीं, Laxmi Singh promoted to ADG, 2011 बैच के प्रमोटेड अधिकारी, 2011 batch promoted officers, डीजी पद प्रमोशन 2024, DG Rank Promotion 2024, यूपी पुलिस में बड़े बदलाव, Major changes in UP Police,उत्तर प्रदेश आईपीएस प्रमोशन, Uttar Pradesh IPS Promotion, 2024 में यूपी पुलिस प्रमोशन, 2024 UP Police Promotions, डीजी पद पर दीपेश जुनेजा, Dipesh Juneja promoted to DG, यूपी एडीजी प्रमोशन, UP ADG Promotion, एसएसपी से डीआईजी प्रमोशन, SSP to DIG Promotion,
आईपीएस अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा

उत्तर प्रदेश में 52 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन, डीजी से एसएसपी तक की सूची जारी

  • उत्तर प्रदेश के 52 आईपीएस अधिकारियों को नए साल का प्रमोशन
  • दीपेश जुनेजा बने डीजी, 2000 बैच के तीन अधिकारी एडीजी के पद पर प्रमोट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस संवर्ग में 52 आईपीएस अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिला है। राज्य सरकार ने विभिन्न बैच के अधिकारियों को डीजी, एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसएसपी स्तर पर पदोन्नत किया है।

प्रमोशन प्राप्त अधिकारियों की पूरी सूची जारी

1992 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपेश जुनेजा को महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रमोट किया गया है।

वर्ष 2000 बैच के तीन अधिकारियों लक्ष्मी सिंह, प्रशांत कुमार, और निलाब्जा चौधरी को अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर प्रमोशन मिला है।

2007 बैच के 09 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी (उप महानिरीक्षक) से आईजी (महानिरीक्षक) के पद पर प्रमोट किया गया है।

2011 बैच के 25 आईपीएस अधिकारियों को एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) से डीआईजी (उप महानिरीक्षक) के पद पर प्रमोट किया गया।

2012 बैच के 13 आईपीएस अधिकारियों को एसपी (पुलिस अधीक्षक) से कालर बैण्ड एसएसपी के पद पर प्रमोशन मिला है।

प्रमोशन प्राप्त अधिकारियों की पूरी सूची जल्द जारी । इन प्रमोशनों से पुलिस प्रशासन को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया गया है।

  • दीपेश जुनेजा बने उत्तर प्रदेश के नए डीजी।
  • लक्ष्मी सिंह, प्रशांत कुमार, और निलाब्जा चौधरी को एडीजी के पद पर प्रमोशन।
  • 09 अधिकारी डीआईजी से आईजी और 25 अधिकारी एसएसपी से डीआईजी के पद पर पदोन्नत।
  • 13 आईपीएस अधिकारियों को एसपी से कालर बैण्ड एसएसपी के पद पर प्रमोशन।

नए साल में प्रमोटेड अधिकारी राज्य के विभिन्न हिस्सों में अपनी नई जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com